मुंबई विरार हाईवे चिंचोटी पर हुई एक्सीडेंट नालासोपारा से जा रहे एक बाइक सवार को टैंकर ने मारी टक्कर जिसकी वजह से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जी हां नदीम 35 वर्ष सन ऑफ रईस खान रात को रात को 3: 40 मिनट पर मीरा रोड जा रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार में टैंकर ने मारी टक्कर जिसकी वजह से नदीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिला कन्नौज अकबरपुर के रहवासी थे यह 6 साल पहले इनकी शादी कन्नौज में मोहब्बत पुर में हुई थी हुई थी नदीम की एक लड़की मंतसा 4 वर्ष की है और एक बेटा आहद जिसकी उम्र दो साल है नदीम नालासोपारा रहकर ऑटो रिक्शा चलाकर अपने घर वालों का खर्चा चलाता था 9/12/2020 को मीरा रोड जा रहा था अचानक पीछे से एक टैंकर तेज रफ्तार में आकर के टक्कर मारी और नदीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटनास्थल नए गांव पुलिस चौकी से पालवे साहब गए और शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया नए गांव पुलिस चौकी के पुलिस वाले भी अपने काम जिम्मेदारी से करते हैं कहीं पर कुछ केस होते हैं तो वह तुरंत पहुंच कर केस को अपने हिसाब से हैंडल कर लेते हैं मानव सेवा के लिए भारत में सबसे अच्छी सर्विस पुलिस की है, वे लोग भाग्यशाली हैं, जिन्होंने खाकी वर्दी को अपनाया।
पुलिस के अच्छे कार्यों को जनता सदैव याद रखती ·
इंडियन न्यूज़ 20 ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तिखार हुसैन रिजवी