*उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुंबई में देश के चुनिंदा उद्योगपतियों से मुलाकात की*।उन्होंने कहा कि असीमित संभावनाओं वाले उत्तर प्रदेश में आप सबका स्वागत है। हम, आपको सुरक्षा, सम्मान और माहौल देंगे। आने वाले कुछ ही वर्षों में उत्तर प्रदेश बुनियादी सुविधाओं के लिहाज से वैश्विक स्तर पर टक्कर लेगा। हमारी आबादी हमारा संसाधन है और आपके लिए बाजार भी। टूरिज्म, चिकित्सा, ‘एक जिला, एक उत्पाद’ और एमएसएमई सेक्टर में बहुत संभावनाएं हैं। मुंबई के ट्राइडेंट होटल में देश के नामी उद्योगपतियों से मुखातिब होते हुए आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर किए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के बारे में जानकारी मुहैया करवाई। योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार जेवर (नोएडा) में एशिया का सबसे बड़ा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बना रही है। पूर्वांचल, पूर्वांचल लिंक, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण जारी है। करीब 600 किमी लंबा मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेसवे जून 2021 से बनना शुरू हो जाएगा। इनके किनारों पर औद्योगिक गलियारे बनाए