एसडीएम सिराथू ने फीता काटकर किया अम्बर फ़ास्ट फूड का उदघाटन। अझुवा जीटी रोड किनारे शुरू हुआ अम्बर स्वीट्स, फ़ास्ट फूड। अम्बर ढाबा के बग़ल में फ़ास्ट फूड उदघाटन में इलाके के दर्जनों लोग शामिल हुवे उज़ैर हसन, एसडीएम, सीओ,सैनी प्रभारी,चेयरमैन, पूर्व चेयरमैन, शिवप्रताप, चन्द्रशेखर यादव, बलवीर चौहान, नुरुल भाई अन्य लोगों ने अम्बर भाई को बधाई दी।