कौशांबी जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में शनिवार शाम बालिकाओं एंव महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान “मिशन शक्ति ” के तहत नगर पालिका मंझनपुर में “मिशन शक्ति रैली” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सचिदानन्द पाठक, थाना प्रभारी मंझनपुर समेत बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों एवं एंटीरोमियो टीम के साथ पत्रकार चौराहा से कर्बला तक पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक रितु तिवारी द्वारा माइक से अनाउंस कर बालिकाओं और महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के हेतु जागरूक किया गया।
मोहम्मद अहमदएडि
टर इन चीफ इंडियन न्यूज़ 20
+919454929209