*भाजपा राज में दिनो दिन माननीयो के चौखट में बढ रहे फरियादी*
*योगीराज में आम जनता को अधिकारियो से नही मिलता दिख रहा है न्याय*
*कौशाम्बी*। योगी सरकार के अधिकारी निरंकुश हो चुके है और जनता की समस्याओ और उसके न्याय पूर्ण निस्तारण के प्रति अधिकारी गम्भीर नही है केवल उन्ही प्रार्थना पत्रो में अधिकारी काम कर रहे है जिनमें भाजपा के माननीयो की सिफारिश लग रही है। अधिकारियो की इस रवैया से आम जनता त्रस्त है और योगीराज में चौपट व्यवस्था की चर्चा अब गली चौराहे पर करने लगी है।
सांसद विधायक मंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष के चौखट पर प्रत्येक सप्ताह लगने वाले जनसुनवाई केन्द्रो में तीन सौ से चार सौ फरियादी पहुच रहे है जिन्हे न्याय देने की सिफारिश सांसद विधायक मंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष अधिकारियों से कर रहे है अब इनमें कितने को अधिकारी न्याय देते है यह अलग सवाल है लेकिन जिन प्रार्थना पत्रो में जनता ने सांसद विधायक या अन्य माननीयो की सिफारिश नही करवायी उनकी बात सुनने को योगीराज में अधिकारी तैयार नही है।
सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अवधरानी की जनसुनवाई कार्यक्रम में 195 लोगो ने अपनी पीडा दर्ज करायी और अध्यक्ष से निस्तारण की फरियाद की जिस पर अध्यक्ष ने विभिन्न अधिकारियो को शिकायती पत्र प्रेषित कर जन समस्याओ के त्वरित न्याय पूर्ण निस्तारण का निर्देष दिया।
मंझनपुर विकास खण्ड के टेंवा गांव में 88 और इसी विकास खण्ड के जजौली गांव के 73 लोगो ने प्रधानमंत्री आवास में धांधली की शिकायत की वही सरसवां विकास खण्ड के शाहपुर टिकरी नागी गांव के लोगो ने दैवीय आपदा की सहायता राशि न मिलने की शिकायत की पभोषा के 21 ग्रामीणो ने अध्यक्ष के सामने बताया कि किसान सम्मान निधि की धनराशि उन्हे नही मिल रही है।
सडको के मरम्मती करण,आंगनबाडी केन्द्र का निर्माण और प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में धांधली समेत नारा ग्राम पंचायत में पेयजल की टंकी के लीकेज के मामले में अधिशाषी अभियंता जल निगम की लापरवाही से सम्बन्धित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग जनता ने की है। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियो को पत्र भेजकर जनता के समस्याओ के समाधान का निर्देष दिया है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी जगजीत सिंह,विमल गुप्ता,अनुपम सिंह,विवक केसरवानी,दिनेश पाण्डेय,हिमांशु जायसवाल घनश्याम सिंह,कैलास सिंह,अमित पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहें