यूपी मैं उपचुनाव की रणभेरी बजी … आज से शुरू हुए नामांकन
लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Bye Election) के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया (Nomination Process) शुरू हो गई है. उपचुनावों के लिए आज से 16 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन भर सकेंगे. 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 19 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद 3 नवंबर को 7 सीटों के लिए मतदान (Voting) होगा. 10 नवंबर को सभी सीटों के परिणाम (Result) आएंगे. लेकिन इस बार कोरोना (Corona) को देखते हुए मतदान केंद्रों की तस्वीर पहले से एक दम अलग होगी. ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब मतदान केंद्रों में में डॉक्टरों (Doctors) की टीम मौजूद रहेगी.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा ने न्यूज18 को बताया कि इस बार के चुनाव में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना इन चुनावों में बड़ी चुनौती है. इसलिए मतदान हो, मतगणना हो या नामांकन प्रक्रिया जैसी व्यवस्थाओं को इस बार बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव किए जा रहे हैं. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा ने बताया कि इस बार स्टार प्रचारकों की संख्या में कमी की गई है.
उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य के दलों के स्टार प्रचारकों की अधिकतम सीमा 40 के स्थान पर 30 की गई है, जबकि अमान्यता प्राप्त रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के लिए यह सीमा 20 के स्थान पर अधिकतम 15 होगी. इसके साथ ही स्टार प्रचारकों की सूची सौंपने की अवधि अधिसूचना की तिथि से 7 दिनों के स्थान पर बढ़ाकर 10 दिन तक कर दी गई है.सुरक्षा के दृष्टिगत स्टार प्रचारकों द्वारा प्रचार प्रारंभ करने के कम से कम 48 घंटे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देनी होगी. वहां से अनुमति मिलने के बाद ही प्रचार शुरू किया जा सकेगा.