पास्को एक्ट का वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*युवक के घर दो बार कुर्की की नोटिस हो चुकी थी चस्पा*
*शादी का झांसा देकर लूटता रहा आबरू*
*नारा*। सदर कोतवाली के नारा चौकी के बलीपुर गांव का एक युवक काफी दिनों से फरार चल रहा था पुलिस ने दो बार उसके घर कुर्की की नोटिस भी चस्पा किया था। पुलिस ने वांछित फरार युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सदर कोतवाली के नारा गांव के मजरा बलीपुर का मुरतध्वज एक नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसकी आबरू तार-तार करता रहा। जब भी युवती विरोध करती तो उसको ब्लैकमेल करने की धमकी देकर उसकी आवाज को दबा देता था। इसी बीच युवती गर्भवती हो गयी तो उसने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने युवक की इस करतूत की शिकायत सदर पुलिस व महिला आयोग से की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ पास्को एक्तट व सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश में कई जगह दबिश दी लेकिन असफलता हाथ लगी। दो बार कुर्की की नोटिस चस्पा की गई फिर भी वह हाजिर नही हुआ।13 फरवरी को हाजिर होने की नोटिस चस्पा की गई फिर भी वह हाजिर नही हुआ और उसके बाद लॉक डाउन लग गया। मुखबिर की सूचना पर वांछित पास्को एक्ट व रेपिस्ट को जेल भेज दिया है।