मलोट के सिवल हस्प्ताल में आज मानवता बाल आश्रम जिला श्री मुक्तसर सहिब की तरफ़ से एक मानवता भंगुड़ा लगाया गया जिस का उद्घाटन सीनियर मैडीकल ऑफिसर ड्रॉ गुरचरण सिंह की तरफ से किया गया ।
कुश लोग अपनी गरीबी से अपनिया बेटियो का पालनपोषण न करने से बेटियां को जन्म लेते ही लवर्स छोड़ जाते थे जिस को देखते हुये जिला श्री मुक्तसर सहिब के मानवता बाल आश्रम की तरफ से सभी सिवल हस्प्ताल के गेट पर मानवता भंगुढे लगाये गए है इस के चलते आज सिवल हस्प्ताल के आगे एक बाल भंगुड़ा लगाया जिस का उद्घाटन मलोट सिवल हस्प्ताल के सीनियर मैडीकल ऑफिसर गुरचरन सिंह ने किया उनके साथ समाज सेवी संस्था के जिला कौवाडीनेटर सुखदेव सिंह गिल मजूद थे । इस मौके डॉ सुखदेव सिंह गिल ने बताया के इस बाल भगुडे की जरूरत थी के लोग लड़कियों को जन्म लेते की मार देते थे जिस से लड़कियों की गिनती दिनों दिन कम होती का रही है इस के।लिये जह बाल बगुड़ा लगाया है लोगो लड़कियों को।मारने की बजाये इस मे डाल सकते है । माता पिता की पहिचान भी गुप्त रखी जाती है