*ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ*
*उत्तर प्रदेश सरकार में बेटियां नहीं है सुरक्षित*
- *पीड़ित अपने पिता को न्याय दिलाने के लिए गांधी प्रतिमा हजरतगंज में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने गई मौके पर मौजूद पुलिस ने बेटियों से किए अभद्रता*
- *पीड़ित ने पिता को न्याय दिलाने के लिए कई उच्च अधिकारियों को हत्यारों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था उसके बावजूद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की*
- *पीड़ित के पिता की हत्या 23 जुलाई को ग्राम प्रधान पति व उनके लड़के ने कर दी थी*
- *उसके बावजूद भी हमारे पिता के हत्यारे बेखौफ होकर घूम रहे हैं*
- *पीड़ित के अनुसार 7 सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपुर धरना प्रदर्शन करने गई थी*
- *जहां पीड़ित की फरियाद प्रशासन द्वारा ना सुनकर बेटियों से की अभद्रता*
- *पूरा मामला काकोरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदाई खेड़ा का है*