====शुभारम्भ की वत जोहता 100 बिस्तरों का अस्पताल,नेताओं के आश्वासन पर टिका===
नैनपुर=आज नैनपुर जो कि एक समय में राजनीति का गड़ कहा जाता था आज वही आंसू बहा रहा है ना राजनैतिक पकड़ रह गई है,विकास से जेंस कोसों दूर हो गया हो। नैनपुर में 100 बिस्तरों का अस्पताल बन कर तैयार है ओर उद्घाटन की शुभारम्भ की वत जोहरहा है,तो दूसरी तरफ पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालों पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका है , लेंटर जगह जगह से टपक रहा है आंसू बहा रहा है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं ।चाहे वो विधायक जी हों या सांसद महोदय।सिर्फ एक चीज नैनपुर बहुत अच्छे से मिली है और वो है आश्वासन जिसके सहारे नैनपुर की जनता खुश है और सपने देख रही है जनता मांग रही है नगर का विकास उपचार की पूरी सुविधा आश्वासन नहीं।वहीं अस्पताल प्रबन्धन नैनपुर के हाथ बनधे है लाचार है।शासन प्रशासन से मांग है कि 100 बिस्तरों का शुभारम्भ जल्द किया जाए जिससे नगर के आसपास के जिलों के गरीब जनों को चिकत्सा की अच्छी सुविधा मिल सके । अस्पताल में समस्त जांच मशीनों के साथ हर विभाग के इस्पेस्लिस्ट डाक्टरों की नियुक्ति भी बहुत अवस्यक्ता है ना कि सिर्फ उद्घटन करने से।
===
==संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट नैनपुर से==