http://Indian news 20
*धूमधाम से मनाई गई पं दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती*
*कार्यक्रम में सिराथू विधायक रहे मौजूद, कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित*
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती भाजपाइयों ने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया है।जगह जगह भाजपाइयों ने पं दीनदयाल उपाध्याय का छायाचित्र रख कर फूल माला अर्पित कर लोगों को मिष्ठान वितरित किया।
महान विभूति पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के शुभ अवसर पर अजुहा मंडल अध्यक्ष रामराज मौर्य के आवास पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिराथू विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल मौजूद रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता अजुहा मंडल अध्यक्ष डॉ रामराज मौर्य ने किया वहीं संचालन कड़ा मंडल महामंत्री रामलोटन यादव ने किया। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सिराथू विधायक ने उपाध्याय जी के संकल्प के पथ पर चलते हुए भाजपा द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों का वर्णन किया वही अजुहा मंडल अध्यक्ष रामराज मौर्य ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को पहुंचाने की बात कही।कार्यक्रम के अंत में कोरोना काल में निडर हो कर जरूरतमंदों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को सिराथू विधायक द्वारा अंगवस्त्र, प्रमाणपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान मंडल अध्यक्ष कड़ा कमलेश यादव, रमाशंकर निषाद,पुष्पेंद्र केशरवानी,राजेश प्रधान, राजेश कोटेदार,नीरज साहू,बमभोला पण्डा सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।