बिहार :
महिला डॉक्टर की लाश हॉस्टल के बंद कमरे में बेड पर मिली, मची सनसनी
September 23, 2020
बिहार: पटना स्थित पीएमसीएच के गर्ल्स हॉस्टल में शिवांगी नामक महिला डॉक्टर की संदिग्ध हालत में उसके कमरे 70 नंबर में बेड पर लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना और टीओपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।शव को पोस्टमार्टम के लिए फिलहाल भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि वह मूल रूप से पटना के ही रामकृष्णा नगर इलाके की रहने वाली थी। डॉक्टर शिवांगी पटना में ही स्थित बिहार के दूसरे बड़े अस्पताल एनएमसीएच के एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट में सीनियर रेजिडेंट थीं। साल 2009 में इन्होंने पीएमसीएच से एमबीबीएस किया था। इसके बाद पीएमसीएच से ही 2017-2020 के सेशन में पीजी कम्पलीट किया था। पीएमसीएच के इस गर्ल्स हॉस्टल के चौथे फ्लोर पर डॉक्टर शिवांगी रहती थीं।
खबरों के अनुसार पीएमसीएच के गर्ल्स हॉस्टल में फोर्थ फ्लोर पर स्थित कमरा नंबर 70 में अकेली ही रह रहीं थीं। बुधवार की सुबह देर तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो हॉस्टल में रहने वाली साथियों ने बाहर से काफी देर तक आवाज लगाई। काफी समय बीतने के बाद कोई जवाब नहीं मिला तो प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले उनके पिता को कॉल कर इसकी जानकारी दी। पूरा परिवार पीएमसीएच के गर्ल्स हॉस्टल पहुंच बाहर से काफी आवाज लगाई। उसके मोबाइल फोन पर कई बार कॉल किया। उसके बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उसका कमरा जो अंदर से बंद था उसका गेट को तोड़ दिया। कमरे के अंदर की स्थिति देख वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। डॉ. शिवांगी की लाश बेड के पर पड़ी हुई थी। इसके बाद पीएमसीएच टीओपी प्रभारी प्रवीण कुमार को मामले की जानकारी दी गई।
थानेदार रिजवान अहमद के अनुसार पूरा मामला संदेहास्पद है। पुलिस को शक है कि डॉ. शिवांगी ने जहर खाया होगा या फिर कोई जहरीला इंजेक्शन लिया होगा। मौत कैसे हुई इसकी वजह जानने के लिए बिसरा जांच भी कराई जाएगी। हॉस्टल के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। डॉ. शिवांगी के संदिग्ध और रहस्यमयी मौत के पीछे की वजह क्या है? पुलिस की टीम इसके बारे में पता लगाने में जुटी हुई है।