*प्रयागराज*
69 हजार टीचर भर्ती घोटाले में खेल मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया सरेंडर के फौरन बाद जमानत भी मिली STF ने आरोपी का रास्ता साफ किया मायापति को गिरफ्तार नहीं किया गया था घोटालेबाज को ‘सेफ एग्जिट’ मिली
दूसरा आरोपी चंद्रमा यादव अभी फरार एसटीएफ ने जांच की ऐसी-तैसी कर दी 69 हजार टीचरों की भर्ती में बड़ा घोटाला था टॉपर को राष्ट्रपति का नाम तक नहीं पता प्रयागराज पुलिस की जांच ठंडे बस्ते में गई STF ने जांच को बर्फ की सिल्ली में लगाया घोटालेबाजों के तार बहुत ऊपर तक जुड़े हैं