*कौशांबी बिग ब्रेकिंग*
*कौशांबी जिला अस्पताल में मरीजों से दुर्व्यवहार*
*कौशांबी जिला अस्पताल में उड़ रही सोशल डिस्टेंस की धज्जियां*
*कौशांबी जिला अस्पताल झूठा खाने का बर्तन पड़ा हुआ मिला वार्ड में.*
*मरीज को डॉक्टर दे रहे हैं एफ आई आर करने की धमकी*
आज हम बात करेंगे कौशांबी जिला अस्पताल हालत की.
हालत यह है कि धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर इस कदर हैवानियत पर उतर आएं हैं कि उन्हें जिला अस्पताल में आने वाले गरीबों की जिंदगी की कोई परवाह नहीं हैं।
कौशांबी जिला अस्पताल में डॉक्टरों का मरीजों के साथ व्यवहार इस कदर खराब होता है कि गरीब मरीज बिना इलाज के ही घर लौट जाते हैं। वहीं, कुछ मरीज निजी अस्पतालों की ओर रूख कर जाते हैं। जिससे उन्हें खासी आर्थिक हानी होती है।
अपनों की बीमारी से परेशान मरीज अक्सर डॉक्टरों की बदतमीजी भी सहन करते हैं, लेकिन कई बार उनसे रहा नहीं जाता और मजबूरी में वे भी लड़ने-झगड़ने पर उतारू हो जाते हैं।
कौशांबी जिला अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीज सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इनकी घोर लापरवाही से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है। कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं बावजूद इसके घोर लापरवाही बरती जा रही है।.पीड़ित मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। पंजीयन कक्ष व ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार लग जा रही है।
मरीज के परिजनों का शिकायत है कि दवा बाहर से महंगी महंगी मंगवाई जाती है डॉक्टर द्वारा और मोटा कमीशन डॉक्टर को मिलता है.
इन दिनों जिला अस्पताल में सामान्य स्थिति बना हुआ लेकिन चिकित्सक व मरीजों की मनमानी से फिर कोविड केस न बन जाए यह गंभीर चिंता का विषय है। शुक्रवार को ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार लग गई थी। पहले इलाज कराने को लेकर मरीज कतार में सटकर खड़े हो गए थे। एक तरफ मरीजों की कतार लंबी होती जा रही थी डॉक्टर और कर्मचारियों के बॉडी लैंग्वेज के व्यवहार और भाषा भी सही होनी चाहिए। अस्पताल की
क्टर व स्टाफ अक्सर मरीजों पर गुस्सा निकालने लगते हैं, जो गलत है।.
*मोहम्मद अहमद एडिटर इन चीफ*
*अब्दुल मोहिद अंसारी क्राइम चीफ ब्यूरो कौशांबी*
*अशरफ कमर रिपोर्टर*
*शिव शंकर शर्मा रिपोर्टर*
*मोहम्मद अजीज रिपोर्टर*