क्या मुंबई सिर्फ पैसा कमाने के लिए है?- कंगना रनौत के बाद अक्षय कुमार पर भड़के संजय राउत
सुशांत सिंह राजपूत के मौत को लेकर चल रही बहस का असर अब कंगना रनौत की निजी जिंदगी पर भी देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस और सांसद के बीच शुरू हुई ये जुबानी जंग अब महाराष्ट्र सरकार के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है. हर दिन सामना पत्र के जरिए शिवसेना अपनी भड़ास निकालते हुए दिखाई दे रही है. इसी बीच कंगना और संजय राउत की बहस में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को भी घसीट लिया गया है. जी हां शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में संजय राउत ने सीधा अक्षय कुमार पर तंज कसा है
कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर राउत ने सामना में आगे लिखा है कि जब कंगना के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलता है तो वह ड्रामा करने लगती है। इसे राम मंदिर बताने लगती है।
पिछले दिनों कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी जिसके बाद उनके इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में हंगामा मच गया। कंगना रनौत की कही बात पर बदले की कार्रवाई करते हुए शिवसेना ने उनके मुंबई स्थित ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दिया। शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना के बयान को मुंबई के लिए अपमान बताया था। इस बीच मामले में उन्होंने अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब मुंबई का अपमान हो रहा था तो अक्षय कुमार जैसे अभिनेता भी साथ खड़े नहीं हुए। क्या मुंबई सिर्फ पैसा कमाने के लिए है?
कंगना रनौत और शिवसेना का विवाद अभी थमा भी नहीं है कि अब शिवसेना नेता संजय राउत ने फिल्म स्टार अक्षय कुमार से भी पंगा ले लिया है। बीते दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से कर दी थी, जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हंगामा हो गया था। कंगना के बयान से तिलमिलाई शिवसेना ने मुंबई स्थित उनके ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दिया था। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना रनौत के बीच जमकर जुबानी जंग भी हुई। अब शिवसेना नेता संजय राउत ने अभिनेता अक्षय कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि जब मुंबई का अपमान हो रहा था तो अक्षय कुमार जैसे अभिनेता आगे क्यों नहीं आ रहे हैं।