*कौशाम्बी-*
नवागत जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने जिले का संभाला कार्यभार, 2011 बैच के आईएएस अफसर है अमित कुमार सिंह। विशेष सचिव सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम के पद पर तैनात थे अमित कुमार सिंह।सोनभद्र एवं हाथरस जिले में रह चुके हैं डीएम। शाशन की मंशा के अनुरूप कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता, एवं जनता की समस्यायों को प्राथमिकता के साथ सुनना व निस्तारण कराना उनका पहला होगा कर्तव्य , ईमानदार एवं साफ-स्वच्छ छवि के आईएएस अधिकारी हैं अमित कुमार सिंह!