प्रयागराज के सीएमपी डिग्री कॉलेज के रोडो पर गाड़ियों की कतार लगी हुई है यह रोड वीआईपी रोड है जोकि संगम से लेकर बनारस होकर जाती है इस रोड पर विधायक संसद कैबिनेट मंत्री जस्टिस जैसे कई वीआईपी लोग आते जाते रहते हैं इसके बावजूद भी प्रयागराज की ट्राफिक पुलिस पूरी तरीके से सोई हुई है ना इस पर लगाम लगा रही है और ना ही e-challan अगर ट्रैफिक पुलिस इस पर लगाम नहीं लगाई तो पूरा सड़क जाम हो जाएगा और गाड़ियां और बढ़ जाएंगी ऐसे ही ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां लड़के उड़ आते रहेंगे