कौशांबी —-भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यालय पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा*।
*भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाण्डेय ने सोमवार को किसानों की समस्याओं को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग किया कि चायल विकास खण्ड के चरवा में पशु बाड़ा की गंभीर समस्या है। डीएम के आदेश पर पांच महीने पहले* *पशु बाड़े का निर्माण शुरु हुआ था। निर्माण के दौरान जिम्मेदारों ने चारों तरफ खंभे गाड़ दिए हैं। उसके बाद आज तक कोई कार्य नहीं किया गया। इसकी वजह से किसान और मजदूरों को आवारा पशुओं से अपनी फसल बचाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बताया कि कोरोना महामारी में किसानों की कमर पहले ही टूट चुकी है। अब किसान आवारा पशुओं से अपनी फसल नहीं बचा* *पा रहे है। इस मौके पर रोहित कुमार, विनय शंकर पांडेय, रामबली और रमऊ लाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे*।