*बिग ब्रेकिंग कौशांबी*
*मंझनपुर हॉस्पिटल बाथरूम में मरीज को करंट लगने से मौत*
*मोहम्मद अहमद क्राइम चीफ ब्यूरो कौशांबी*
मंझनपुर चिकित्सालय कौशांबी.
करंट लगने से एक युवक की मौत हो गया। जानकारी के अनुसार आपको बता दें मंझनपुर चिकित्सालय मौत को छुपाना चाह रहा है अपनी खामियां पर पर्दा डालने की पूरी कोशिश की जा रही है. जानकारी के लिए बता दे एक व्यक्ति के पैर में चोट लगा था जिसका इलाज मंझनपुर हॉस्पिटल चल रहा था. 2 दिन से भर्ती था. आज तकरीबन 9:00 बजे रात को जब वह पानी भरने बाथरूम गया. वहां उसको करंट लग गया.
परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। …
क्या अब हॉस्पिटल महफूज नहीं है.
आखिर यह किसकी लापरवाही से जान गई. कोई भी डॉक्टर कुछ बोलना से कतरा रहा है.
*मोहम्मद अहमद क्राइम चीफ ब्यूरो कौशांबी*+917985491185