सरकार की तरफ से भेजी गेहूँ सरकारी अफ़सर अवतार सिंह रंगरा की देख रेख नीचे वंडी
फिरोज़पुर /तलवंडी भाई 2/09 /2020 (जगरूप सिंह मान) फ़िरोज़पुर जिले के गाँव अरमानपुरें में सरकार की तरफ से जरूरतमंद परिवारो के लिए भेजी गेहूं अवतार सिंह रंगरा स,ख,स,अ, और गाँव की सरपंच सिमरनजीत कौर और गाँव के पंच करमजीत कोर बलहार सिंह और कैप्टन बलवीर सिंह की हाज़री में जरूरतमंद परिवारो को बाटी गई सरकारी अफसर अवतार सिंह रंगरा ने जरूरतमंद परिवार को पूछा कि आप को राशन सही समय और पूरा मिलता है और जरूरतमंद परिवारो ने बोला कि हाजी हमें सही गेहूँ उहदो ही मिल जाती है जब डीपू मे आती है गाँव के सरपंच और आदरणिय सज्जन की तरफ से स्पैशल तौर पे अवतार सिंह रंगरा से पौधा लगवाने का उद्घाटन करवाया गया जो कि
गांव की पंचायत की तरफ से बहुत ही श्लाघा -योग्य काम किया गया है।