*मुख्तार अंसारी के डालीबाग स्थित आवास पर LDA का धावा*
सुबह सुबह अवैध कब्जे को खाली करा रही है पुलिस। लखनऊ के डाली बाग स्थित अवैध कब्जे पर भारी पुलिस बल और जेसीबी तैनात। गेट का ताला तोड़कर और वहां बने निर्माण से सामान निकाल कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। बाहुबली मुख्तार अंसारी का अवैध कब्जा बतया जा रहा है ।