डेंगू ,मलेरिया व कोरोनावायरस से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी
ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तिखार रिजवी की खास
मुंबई वसई ईस्ट महानगरपालिका के तरफ से Vvcmc सातीवर्ली U H P आयोग सेविका और आशाताई आई हुई टीम कैलीचपाड़ा के कई जगहों पर ड्रम बाल्टी और डब्बे को चेक किया और जिस पानी में कीड़े थे वह पानी को पलटी किए और लोगों को डेंगू और मलेरिया के आसार समझाएं और बोले कि ड्रम को ढक करके रखिए.
किसी भी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है। सेहत विभाग इस दिशा में लगातार कार्यरत रहता है। हमारे संवाददाता ने जब बात किया मच्छरों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए कही। उन्होनें बताया कि विभाग मलेरिया और डेंगू से बचाने की लिए कई कदम उठा रहा है जिनमें जलाशयों में गंबूजिया मछली छोड़ना भी शामिल है। उन्होनें बताया कि मलेरिया के मच्छर से बचाव के लिए इसको पैदा ही नहीं होने देना चाहिए। यह तब ही संभव है जब लोग जागरूक होकर मलेरिया के मच्छर को पैदा होने से रोकने के प्रयत्न करें ब्यूरो चीफ सैयद इफ्तिखार रिजवी की खास खबर