- कौशांबी- चौकी इन्चार्ज नारा सिद्धार्थ सिंह पर एसपी अभिनदंन की गिरी गाज। सिद्धार्थ सिंह से एसपी ने छीनी चौकी की कमान।चौकी इंचार्ज सिद्धार्थ सिंह का हुआ तबादला।पुरामुफ्ती थाने में दी गयी तैनाती। एसपी ने अंडर ट्रेनिग दारोगा सिद्धार्थ सिंह से छीनी चौकी इंचार्जी, अल्टो कार सवार युवक के साथ मारपीट के बाद लगा था रुपये लूटने का आरोप, बीजेपी विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने की थी कार्यवाई की मांग, चौकी नारा से पूरामुफ्ती थाने किया गया दारोगा का तबादला। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर एसपी ने की कार्यवाही। मोहम्मद अहमद चीफ ब्यूरो क्राइम कौशांबी