कौशांबी- थाना सैनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नरसिंह कछुआ में चोर पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला। कड़ाधाम कोतवाली के एक दारोगा व सिपाही गंभीर रूप से घायल। घायल दरोगा व सिपाही को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती। एएसपी समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। हमलावरों को पककडने के लिए पुलिस की छापेमारी शुरू। लेकिन कुछ सोशल नेटवर्क मीडिया पर सैनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नरसिंह कछुआ में पुलिस टीम पर हमले में इलाज के दौरान पुलिस उ0नि0 की मृत्यु के सम्बंध में चलाई जा रही भ्रामक खबर का पुलिस अधीक्षक कौशांम्बी द्वारा खण्डन.
पुलिस अधीक्षक ने कहा जो ऐसी अफवाह फैला रहे हैं उन पर होगी कड़ी कार्रवाई.
मोहम्मद अहमद चीफ ब्यूरो क्राइम कौशांबी.+917985491185