- *ब्रेकिंग प्रतापगढ़* सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा लेकर वायरल करने का चलन तेजी से चल रहा है।ऐसे में पुलिस गिरफ्तारी तो कर लेती है। लेकिन असलहा नव युवकों के पास आता कहां से है।यदि इसकी निष्पक्षता से जांच पड़ताल की जाय तो जनपद के बड़े असलहा तस्कर सलाखों के पीछे होते।और जनपद में हत्या,लूट, छिनैती जैसे जघन्य अपराध की संख्या कम होती।ऐसे में अब तक करीब दर्जन भर से अधिक तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वयारल फोटो के आरोपियो को प्रतापगढ़ पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज तो दिया।लेकिन जनपद की पुलिस ने कभी असलहा आया कहा से?और कौन देता इन नवयुवको के हाथ मे असलहा।इसकी पड़ताल करने में पुलिस बैक फुट पर क्यो। ऐसे में पुलिसिया कार्यशैली पर बड़ा सवाल।ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है।सोशल मीडिया पर वायरल हुई है एक युवक की फोटो। चांदपुर के बताए जा रहे हैं युवक।देसी कट्टे के साथ युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल।नगर कोतवाली के चांदपुर का मामला।