कौशाम्बी। थाना पिपरी चौकी चायल में पहली बार महिला उपनिरीक्षक बनी चौकी इंचार्ज।
पुलिस वालो के भी अलग फसाने है,
यहा तीर भी चलाने है और परिंदे भी बचाने है .
जी हां आज हम ऐसे होनहार की बात कर रहे हैं. जो अपनी ईमानदारी और काम से पहचानी जाती है
गैर जनपद से आईं महिला उपनिरीक्षक रश्मि अग्निहोत्री है चायल कस्बा की चौकी इंचार्ज बनी। तेज तर्राट महिला के रूप में जानी जाती है रश्मि अग्निहोत्री।.
रश्मि अग्निहोत्री के पिता का नाम
स्वर्गीय दिनेश चंद्र है.
रश्मि अग्निहोत्री रायबरेली की रहने वाली हैं इनकी पहले पोस्टिंग नैनी प्रयागराज में रही.
अब चायल चौकी में उपनिरीक्षक के रूप में कार्य संभाल रही है.
मोहम्मद अहमद चीफ ब्यूरो रिपोर्ट कौशांबी.