पश्चिम शरीरा ….इलाके के एक गाँव मे माँ के साथ धान काटने गई युवती को एक मनचले ने दुष्कर्म की नियत से खेत मे खींच ले गया ।युवती के सोर मचाने पर खेत से दौडकर कुछ लोग पहुंचे तो युवक भाग गया ।दलित बस्ती मे रहने वाली एक मंद बुद्धी युवती अपनी माँ के साथ पडोस के गाँव मे धान काटने गई थी ।दोपहर मे पास के खेत मे काम करने वाला एक युवक युवती को पकडकर पास के खेत मे घसीट ले गया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा ।युवती ने सोर मचाया तो आसपास खेत मे काम करने वाले लोग दौडकर गये ।लोगो को आता देख वह युवती को धमकी देकर भाग गया ।युवती के परिजन इस हरकत से आक्रोशित है ।युवक के परिजन कार्यवाही न करने का दबाव बना रहे है ।शाम,दाम,दण्ड,भेद ,अपना कर मामले को रफा दफा करने मे जुटे है ।