कौशाम्बी
मूरतगंज इलाके के गांवों में डेंगू का कहर। क्षेत्र के भीखमपुर सरवा काजी में में डेंगू की चपेट में दो दर्जन से अधिक लोग। किशोर समेत दो लोगों की हो चुकी है मौत। डेंगू पीड़ित निजी अस्पतालों में करा रहे इलाज। सूचना के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा। आनन फानन में गांव में टीम भेजकर दवाओं का छिड़काव शुरू। डेंगू के प्रकोप से इलाके के गांवो में दहशत।