दादी पोता ट्रक की चपेट में आ गए जिस के साथ दादी के तो कुछ चोटों लगी और डेढ़ साल का बच्चो की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना की सूचना मिलने पर जगहों लखेवाली की पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुँच कर ट्रक चालक को काबू कर लिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी इस मौके मृतक बचे के रिश्तेदार ने बताया कर घरों में ट्रक ले जाए हुए थे चालक ने अचानक ट्रक बैक कर दिया पीछे दादी पोता खाट बैठे थे ट्रक उन पर चढ़ गया जिस के साथ बच्चो की मौके पर मौत हो ही और डेफी ज़ख़्मी हो गई जिस मुक्तसर इलाज के लिए भेज दिया ग्या
बाईट:- सुखजिन्दर सिंह रिशतेदार
इस मौके जगहों लखेवाली के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गाँव चिब्बड़ों वाली ट्रक नीचे बचा आ गया जिस की मौत हो गई है जब हम आकर देखा तो ट्रक चालक को मौके से काबू कर लिया जो घर वाले बयान लिखउनगे उस मुताबिक कार्यवाही की जावेगी
बाईट:- जांच अधिकारी यह आई