*1000 बसों का बवाल: इधर चल रही थी लेटरबाजी, उधर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को टांग ले गई पुलिस*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आगरा जिले के नजदीक बॉर्डर पर यूपी कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लूअपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस उन्हें टांग ले गई।
अजय कुमार लल्लू को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘यूपी सरकार ने हद कर दी है। जब राजनीतिक परहेजों के परे करते हुए त्रस्त और असहाय प्रवासी भाई-बहनों की मदद करने का मौका मिला तो दुनिया भर की बाधाओं को सामने रख दिया। योगी जी इन बसों पर आप चाहें तो बीजेपी का बैनर लगवा दीजिए, अपने पोस्टर बेशक लगवा दीजिए लेकिन हमारे सेवाभाव को मत ठुकराइए। इस राजनीतिक खिलवाड़ में तीन दिन बर्बाद हो चुके हैं। इन तीन दिनों में हमारे देशवासी सड़कों पर चलते हुए दम तोड़ रहे हैं।