*मथुरा में मिली बाजारों कि खोलने की अनुमति*
मथुरा के डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र ने लॉक डाउन 4 के नियमों के तहत बाजारों को योजनाबद्ध तरीकों से खोलने के आदेश जारी कर दिए है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का उचित प्रबंध अनिवार्य होगा। दुकानें सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खुलेंगी।
जिला मथुरा के सील्ड इलाके को छोड़कर
*बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खुलने वाले बाज़ार के क्षेत्रो की सूची*
यमुना पार
कृष्णापुरी
सदर बाजार
सिविल लाइंस
धोली प्याऊ
मसानी
जयसिंहपुरा
बिरला मंदिर
टाउनशिप
औरंगाबाद
गोविंद नगर
महाविद्या
महोली रोड
मंडी चौराहा
सौंख रोड
नया बस स्टैंड
भूतेश्वर
*गुरुवार,शनिवार और सोमवार को खुलने वाले बाजारों की सूची*
कृष्ण नगर
राधा नगर
जन्म स्थान
डीग गेट
जन्म भूमि लिंक रोड
आगरा रोड
भरतपुर गेट
जंक्शन रोड
डंपियर
चौकी बाग बहादुर
कोतवाली रोड
वृंदावन