आईपीएस अमिताभ ठाकुर पड़ गए सरकार के पीछे.
*69000 शिक्षक भर्ती में बड़ा घोटाला सामने आ रहा है,पीएनपी की मिलीभगत से हुआ टॉप कराने का खेल*
*69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी/जुगाड़ की शिकायत,जाँच की मांग*
*IPS अफसर अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश सरकार से हाल में शिक्षक भर्ती के परिणाम के संबंध में कतिपय गंभीर तथ्य आने के मद्देनज़र कही जाँच की बात*
*UP CM योगी आदित्यनाथ से आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने की शिकायत*
*शिकायत में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कई लोगों द्वारा शिक्षक भर्ती के परिणाम में गड़बड़ी होने के संबंध में शिकायत एवं साक्ष्य भेजे जाने की कही बात*
*आईपीएस अमिताभ ठाकुर के मुताबिक उन्हें मिली शिकायतों में कई सफल विद्यार्थी एक ही विद्यालय के*
*इसके अलावा बीते दिनों TET परीक्षा में काफी कम अंक लेन वाले अभ्यर्थियों के भी इस भर्ती परीक्षा में काफी अधिक अंक लाने की कही गई बात*
*शिकायतकर्ता आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बलिया के राजू पटेल नामक सफल अभ्यर्थी की ऑडियो बातचीत भी भेजी*
*इस कथित ऑडियो में सफल अभ्यर्थी द्वारा अपने एक रिश्तेदार के जुगाड़ से उनके तथा उनकी बहन के चयन की बात कही गई*
*आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भर्ती रिजल्ट पर उठ रहे सवालों के साथ इन तथ्यों एवं साक्ष्यों की जाँच करवाए जाने का किया अनुरोध*