बलदेव सिंह सरांं की तरफ से हर सब्ज़ी 13 रुपए किलो
तलवंडी भाई के किसान बलदेव सिंह सरांं ने हर सब्ज़ी का रेट 13 रुपए किलो रखा है जहाँ कि लाकडाऊण होने के कारण आम दुकानों के दुकानदारो ने सब्जियों के दाम बडां कर बेच रहे हैं जो के गरीबों और आम आदमी की पहुँच से बाहर हैं वहां ही इस किसान ने हर सब्ज़ी 13 रुपए बेचने का फ़ैसला लिया जब इस बारे मे किसान के साथ बातचीत की तो उन बताया कि दरसल लकडाउण होने के कारण काम सभ के बंद पड़े हैं पैसों की तंगी सभको है गरीब महंगईआ सब्जियां ले कर नहीं खा सकते इस लिऐ हम ने भी गुरू साहब की कृपा के साथ हर सब्जी 13 रुपऐ किलो कर दी है जोकि हर आदमी इस को खरीद सके किसान ने बताया कि हम पिलछे पाँच दिनों से 13 रुपए किलो सब्ज़ी बेच रहे हैं और जो रोज़ की आमदन है हम उसे गिनते नहीं उसे भी 13दिनो के बाद ही गिणे गे और मुझे ख़ुशी होती है कि 13 रुपए किलो वाली सब्ज़ी ले कर हर कोई ख़ुशी ख़ुशी जब अपने घर वापस जाते हैं।
जगरूप सिंह मान की रिपोर्ट