एयरपोर्ट से गाजियाबाद-नोएडा तक कैब फ्री, आगे जाओगे तो देना होंगे 10 हजार -*
उत्तर परिवहन निगम की सफाई, दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा, गाजियाबाद आने के लिए कैब सर्विस बिल्कुल फ्री है। आगे जाने के लिए पैसा लगेगा।
दिल्ली एयरपोर्ट से गाजियाबाद, नोएडा जाने पर 10 हजार रुपए किराया को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) ने सफाई दी है। UPSRTC ने साफ़ कर दिया है कि दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा और गाजियाबाद तक यात्रियों को फ्री लाया जाएगा। यूपी, नोएडा आकर आगे अपने गृह जिले में जाने पर 10 हजार रूपए किराया लागू होगा।
दरअसल, गुरुवार की सुबह खबर आई थी कि वंदेभारत मिशन के तहत जो भारतीय विदेश से आ रहे हैं, उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा या गाजियाबाद जाने के लिए 10 हजार रुपए टैक्सी का किराया देना होगा। खबर आते ही हंगामा मच गया। इसी बीच UPSRTC ने सफाई देते हुए कहा है कि नोएडा, गाजियाबाद को आने वाली कैब में कोई किराया नहीँ लगेगा।
UPSRTC के एमडी राज शेखर ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट से लाने की सुविधा बिल्कुल फ्री है। एयरपोर्ट से यूपी, नोएडा लाकर उन्हें पहले क्वारंटाइन में रखा जाता है। उसके बाद वो अपने घर जाना चाहते हैं, तो चाहें तो निजी वाहन से जा सकते हैं। अन्यथा यूपी परिवहन निगम व्यवस्था करता है, जिसका किराया लगेगा। अगर लोग कैब से जाना चाहते हैं तो कैब सर्विस दी जाती है, जिसका भी किराया लगता है। उन्होंने 10 हजार रूपए किराया वाली बात पर सफाई देते हुए कहा कि फिलहाल तीन मेंबर की एक कमिटी बनाई गई है। वह इसको देख रही है। 24 घंटे में इसपर कोई फैसला लिया जाएगा।
पहले कहा जा रहा था कि यदि आप एयरपोर्ट से टैक्सी में नोएडा, गाजियाबाद आते हैं तो 10 से 12 हजार रुपए खर्च करने होंगे। अब कहा गया है कि दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद तक आपको फ्री लाया जाएगा। जब आप अपने गृह जिले में जाएंगे तो आगे का किराया लिया जाएगा, जो कि 250 किलोमीटर के लिए 10 से 12 हजार होगा। वहीं नॉन एसी बस में एक सीट के 1 हजार रुपये और एसी बस में टिकट 1320 की बात सामने आई थी। यह किराया 100 किलोमीटर तक का है। 101 से 200 किलोमीटर पर किराया डबल होगा। बस में एक बार में 26 लोग ही जाएंगे।