मोगा डेरा राधा स्वामी सत्संग घर में बनता है हर रोज 7 से 8 हजार जरुरत मन्दलोगो के लिए खाना
कारोना वाइरस के चलते जहा पुरे देश में लाकडाउन चल रहा है वही पंजाब के मोगा की बात करे तो यहाँ पर भी लाकडाउन के चलते बहुत से ऐसे परिवार है जिनकी रोजी रोटी बंद हो गई है और उन परिवारों के लिए जहा पंजाब सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा राशन मुहिया करवाया जा रहा है।
वही समाजिक और धार्मिक संस्थाओ द्वारा भी उन जरुरत मन्दो को भोजन आदि तयार कर के दिया जाता है इन्ही धार्मिक संस्थाओ में एक संस्था है
डेरा राधा स्वामी सत्संग घर मोगा की जो की हर रोज करीब 7 से 8 हजार जरुरतमन्द लोगो के लिए खाना तैयार कर के देती है मोगा में डेरा राधा स्वामी के दो सत्संग घर है और दोनों में ही खाना बनया जाता है जो जरूरत मंद लोगो को पेक कर के घरो तक भेजा जाता है यहाँ पर खाना बनाते समय हर तरह की सुरक्षा जेसे सेनीटाइजार करना मुख पर मास्क लगाना और सर पर टोपी पहना जरुरी है
वही जहा पर सब्जिया काटी जाती है या आटा गुंधा जाता है वहा पर बारीक जाली का उपयोग किया जाता है वही जहा पर मेह्लाये रोटी पकाती है उस पोर्शन को भी अलग रखा गया है और उस पोर्शन को भी कई बार साफ़ किया जाता है और रोटी पकाते समय महलाओ दुवारा भजन आदि गए जाते है ताकि यह खाना प्रसाद के रूप में तयार हो और कया क्या यहाँ पर इंतजाम है
मोगा से कशिश सिंगला की रिपोर्ट.