*रेलवे की 15 ट्रेनों की बुकिंग तो ऑनलाइन शुरू हो गयी किन्तु इन सवालों के जवाब कौन देगा*
कौन देगा इन सवालों के जवाब
क्या स्पेशल ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों को गंतव्य स्टेशन पर 15 दिन के लिए क्वारांटाइन किया जाएगा।
अगर किसी रेड जोन या कंटेंट जोन के यात्री ने टिकट बुक करवा ली तो वह रेलवे स्टेशन कैसे पहुंच पाएगा।
अगर कोई यात्री अपने रेलवे स्टेशन पर पहुंच भी गया तो वह स्टेशन से अपने घर तक कैसे पहुंच पाएगा, क्योंकि केवल ग्रीन जोन को छोड़ दिया जाए तो बाकी जगह ऑटो या परिवहन की अन्य सुविधाएं बंद हैं।
क्या लॉकडाउन के बीच रेलवे की बुकिंग टिकट को देखकर पुलिस संबंधित यात्री को रेलवे स्टेशन आने या जाने देगी।
क्या सभी सीटें बुक हो पाएंगी?
अगर कोई ट्रेन दिल्ली से मुंबई जाती है, तो वह रास्ते में कितनी बार रुकेगी?
अगर किसी व्यक्ति को चिन्हित 15 शहरों के अलावा बीच में ही किसी स्टेशन पर रुकना है तो क्या वह जा पाएगा?
ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुक होते हैं जिनका सीधा IRCTC से संबंध है, क्या वहां से टिकट बुक हो पाएंगी?
अगर चार बजे बुकिंग खुलते ही साइट पर लोड बढ़ता है और टिकट बुकिंग में दिक्कतें आती हैं, तो दूसरा ऑप्शन क्या होगा?