कोरोना वायरस ने पूरे पंजाब में अपने पंख फैला लिए हैं। तरनतारन में कोरोना वायरस का प्रकोप साफ देखा जा रहा है। हजूर साहिब से लौटने वाले तीर्थयात्रियों के कोरोना परीक्षण के बाद, इस बीमारी के मामले लगातार बढ़ रहे है। तरनतारन में आज 57 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं
डीसी प्रदीप सभरवाल ने कहा कि संदिग्ध मरीजों के सैंपल भेजे गए थे, जिनकी आज रिपोर्ट दी गई। इनमें से 57 मरीज पॉजिटिव पाए गए जबकि बाकी नेगेटिव बताए गए। उन्होंने कहा कि कल तक जिले में 87 मामले दर्ज किए गए थे, आज के 57 मामलों में से कुल 144 मामले हो गए हैं।
इंडियन न्यूज़ 20 से संवाददाता शर्मा अमरकोट