📰गाजियाबाद – महिला कोरोना मरीज की मौत से हड़कंप,दिल्ली मैक्स पटपतगंज अस्पताल में मौत,गाजियाबाद की रहने वाली महिला की मौत,महिला के पति समेत कई क्वारेंटाइन,झंडापुर इलाके को सेनिटाइज किया गया,कोरोना मरीज महिला हुई थी दिल्ली में भर्ती,मैक्स की रिपोर्ट में आई थी कोरोना पॉजिटिव।
📰लखनऊ- यूपी सरकार की सराहनीय पहल,सीएम की अध्यक्षता में बनेगी नई संस्था,नई संस्था सीएम की अध्यक्षता में काम करेगी,रोजगार सृजन,नवीन निवेश पर होगा फोकस, इन्वेस्टमेंट से संबंधित नई एजेंसी का गठन ,रोज़गार को प्रोत्साहन देगी नई एजेंसी,इंवेस्टमेंट प्रमोशन एंड फेसिलिटेशन एजेंसी गठित,दो मंत्री एजेंसी के उपाध्यक्ष बनाये गये,अधिकारी और विशेषज्ञ टीम में शामिल होंगे,उद्योग बंधु को मज़बूत करते नई एजेंसी बनेगी।
📰लखनऊ- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामला,मामले की कट ऑफ सूची पर फैसला आज,लखनऊ खंडपीठ में फैसला हुआ था सुरक्षित,भर्ती कटऑफ अंक विवाद के कारण अधर में था, चार लाख अभ्यर्थियों को है फैसले का इंतजार,मामले में कोर्ट को आज सुनाना है फैसला।
📰लखनऊ- दूसरे दिन शराब की बिक्री में हुई कमी ,पहले दिन भीड़ से पुलिस हुई थी परेशान,दूसरे दिन दुकानों में नहीं लगी भीड़ ,लखनऊ में दूसरे दिन 3.5 करोड़ की हुई बिक्री।
📰जौनपुर – दबंगों ने भाजपा नेता पर किया जानलेवा हमला,भाजपा जिला उपाध्यक्ष हैं संतोष कुमार सिंह,कल सुबह हुए विवाद में नहीं पहुंची थी पुलिस,सरपतहां थाना क्षेत्र के भैसौली गांव की घटना ।
📰बागपत- 24 घन्टे में हत्या की तीसरी बड़ी वारदात,चाकू मारकर भाग रहे शराबी शख्स की हत्या,भाग रहे शराबी की पीट-पीटकर की हत्या,शराब के नशे में मृतक से हुआ था विवाद ,घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती ,बड़ौत क्षेत्र के मोहननगर कॉलोनी की घटना।
📰फिरोजाबाद- 11 हजार वोल्ट के तारों में फॉल्ट से लगी आग ,आपस में टकरा कर तारों में हुआ फॉल्ट ,फॉल्ट से तारों के बीच निकली चिंगारी ,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,थाना उत्तर इलाके के सैनिक नगर की घटना।
📰गोरखपुर- दुकान खुलने के समय को लेकर हो रहा विरोध ,समय को लेकर किराना दुकानदार कर रहे विरोध,अपने दुकान के सामने खड़े होकर कर रहे विरोध,10 से 7 बजे तक खोलना चाहते हैं दुकानें
प्रशासन ने 2 चरणों में खुलने का दिया है समय,सुबह 6 से 9,शाम को 6 से 8 का समय दिया है ,सूचना पर तहसीलदार,थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे,सहजनवा थाना क्षेत्र कस्बे का मामला।
📰फर्रुखाबाद- फर्रूखाबाद में सट्टे का खुला खेल जारी,अवैध सट्टे का कारोबार कैमरे में कैद ,लॉकडाउन में सट्टे का अवैध कारोबार,मउदरबाजा क्षेत्र के बीबीगंज का मामला। 📰मेरठ- जिले में कोरोना संक्रमित 11 नए मरीज,मेडिकल की कोरोना लैब से आई रिपोर्ट,ACMO डॉ.विश्वास चौधरी ने की पुष्टि,जिले में 177 हुई कोरोना मरीजों की संख्या।
📰मुरादाबाद- दबंगों ने भाजपा नेता की पिटाई की ,भाजपा नेता के घर पर जाकर की मारपीट,मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद,दबंग लगातार भाजपा नेता को दे रहे धमकी,पुरानी रंजिश में दबंगों ने जमकर पीटा
भाजपा नेता समेत परिवार को जमकर पीटा ,भाजपा नेता ने 4 लोगों के खिलाफ दी तहरीर,मझोला क्षेत्र के दुर्गा नगर का मामला।
📰प्रतापगढ़- चंडीगढ़ से प्रतापगढ़ बाइक से आया मरीज,चंडीगढ़ में युवक का लिया गया था सैंपल,सैंपल देने के बाद प्रतापगढ़ के लिए निकला,चंडीगढ़ में जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव,सीएमओ एके श्रीवास्तव ने की पुष्टि
उदयपुर के पूरे नेवली गांव का है युवक ,प्रतापगढ़ में कुल 11 कोरोना मरीज।
📰बुलंदशहर- एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला,30 अप्रैल को नासिक से लौटा था मरीज,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 60,अभी तक जनपद में एक मरीज की हुई मौत,बुलंदशहर सीएमओ KN तिवारी ने की पुष्टि।
📰कानपुर- कानपुर में मां और नवजात कोरोना पॉजिटिव,3 मई को प्रशांत नर्सिंग होम में हुई थी डिलिवरी,आज की रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव,पुलिस ने मां-नवजात को पहुंचाया हैलट,चमनगंज के प्रेम नगर में है प्रशांत हॉस्पिटल।
📰प्रयागराज- प्रयागराज में कोरोना से पहली मौत,हाल ही में कोरोना की हुई थी पुष्टि,इलाज के दौरान इंजीनियर की मौत ,SRN हॉस्पिटल में भर्ती था इंजीनियर ,मृतक की पत्नी,3 अन्य रिश्तेदार संक्रमित। 📰उत्तरप्रदेश में पॉजिटिव मामलों में वृद्धि जारी-
KGMU ने रिपोर्ट जारी की-
लखनऊ-01( जयपुर निवासी)
वाराणसी-04
औरैया-01.
📰.भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है (इसमें 33,514 सक्रिय मामले, 1,694 मौतें, 14,182 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 1 विस्थापित मामला शामिल है): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय.
📰लखनऊ –
यूपी के लिये मंगलकारी साबित हुआ मंगलवार का दिन
*एक दिन मे यूपी मे 264 करोना मरीज ठीक हुये*
*मंगलवार को 185 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गये*
*लखनऊ मे भी एक साथ 79 करोना संक्रमित डिस्चार्ज हुये*
मंगलवार को यूपी मे कुल 115 नये मरीज सामने आय़े थे
*एक दिन मे नये मरीजो से डेढ गुना ज्यादा मरीज ठीक होकर घर गये*
लखनऊ मे अब सिर्फ 80 एक्टिव केस बचे है
📰भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है (इसमें 33,514 सक्रिय मामले, 1,694 मौतें, 14,182 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 1 विस्थापित मामला शामिल है): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय