तलवंडी भाई के नजदीक के गांव लँले मे डेरा बियास मे 100 के करीब व्यक्तियों को रखा गया. सभी गेहूं की फसल की कटाई के लिए अलग अलग राज्य में गये थे राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश ,उतराखंड,मध्य प्रदेश, गए थे. लेकिन कल सब लोग पंजाब वापस लौट आए हैं करोना वायरस के कारण इन सभी को गांव लले के डेरा बियास मे रखा गया है जहां इन लोग को डॉक्टर द्वारा जांच किया गया. अभी तक इन लोग की रिपोर्ट नही आई है
इस बारे में प्रशासन आधिकारी कानोगो जगिंदर सिंह ने बताया कि जहां इन को कोई कठिनाई नहीं आने दी जायेगी और ना आ रही है
लेकिन जब इस बारे में हमारे संवाददाता ने मजदूरो से बात की तो उन्होंने उल्टा बताया. और बताया हमे कुछ अछा नही मिलता हम सभ एक ही साथ मे रहते है एक बाथरूम मे नहाते है एक ही सोचालय मे जाते है और भगवान ना करे अगर किसी की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई तो इसका नुकसान सभी को हो सकता है
इस लिऐ हमारी प्रसाशन से मांग है हमे हमारे गांव के स्कूलों मे अलग अलग भेज दिया जाये. और डेरे के मुख्य गेट पर लिखा है गेट को हाथ मत लगाइए लेकिन गेट पर तैनात पुलिस करमचारी जो गेट को खुलते और बंद करते हैं उनको हैंड ग्लव्स तक नही दिये जब इस के बारे मे प्रसाशन अधिकारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि अभी यह सेंटर कल ही बनाया गया है इस लिये आभी हमें पूरा समान नहीं मिला है। तो ऐसी हालत है बने रहिए आप हमारे चैनल के साथ
इंडियन news twenty से संवाददाता जगरूप सिंह मान की रिपोर्ट