लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है। एस पी रविवार को जिले के सड़कों में खुद निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने सभी को समझाया और अपील की।
कोरोना वायरस से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कराह रहा है। वहीं कौशाम्बी जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन अपने जनपद को सुरक्षित रखने के लिए लगातार पूरे जिले में भ्रमण करके लॉक डाउन का जायजा ले रहे हैं इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद भरवारी के मूरतगंज बाजार में मार्केट खुली देख कर के रुके और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाकर रखने वह भीड़ एकत्रित न करने की हिदायत दी।
एसपी अभिनंदन ने लॉक डाउन का पालन कराए जाने के लिए रात दिन एसपी अभिनंदन ने क्षेत्र के समस्त थाना क्षेत्रों में भ्रमण किया। साथ ही लॉकडाउन का पालन करने के लिए लाउड स्पीकर के माध्यम से क्षेत्र वासियों से अपील की गयी एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न बाजारों के लॉक डाउन का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश भी दिए ।