पंजाब में कर्फ्यू के कारण बसों व ट्रेनों की आवाजाही बंद है। ऐसे में लोगों को कई परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ रहा है। लेकिन फाजिल्का जिले के रहने वाले 72 साल का एक ग्रंथी खुजली से परेशान था और जब सुबह गाड़ी नहीं मिली तो दवा लाने के लिए वह साइकिल से ही निकल पड़ा और मुंशी राम नामक इस बुजुर्ग महज 90 मिनट में 36 किलोमिटर का सफर तय कर मेडिकल स्टोर पहुंचा। मुंशीराम नाम का यह बुजुर्ग गांव चक्क पन्नीवाला (भोड़ीपुर) का रहने वाला है। गुरुद्वारे में ग्रंथी के रूप में सेवा निभा रहे मुंशी राम को पिछले करीब एक महीने से चर्म रोग की शिकायत है। उनकी दवाइयां खत्म हो गई थी ग्रंथि का कहना है वे केवल दूध, दही व साधारण रोटी, सब्जी का ही सेवन करते हैं। यही वजह है कि आज भी युवाओं जैसा हौसला है। मुंशी राम का कहना है कि पढ़ाई के दिनों में वह रोज सायकिल से ही 36 किलोमीटर दूर फाजिल्का के एमआर कॉलेज जाते थे।
इंडियन न्यूज़ 20 संवाददाता कशिश सिंगला की खास रिपोर्ट