लॉक डाउन के दौरान DM व SP का मूरतगंज में भ्रमण
मूरतगंज में लॉक डाउन के दौरान आज DM व SP ने भ्रमण कर किया निरीक्षण। दवाइयों व फलों की दुकान पर लगी हुई भीड़ को चेतावनी देकर दुकानदारों को भी चेतावनी दिया कि दोबारा भीड़ नही लगनी चाहिए। बिना अनुमति के कोई भी दुकान नही खुलनी चाहिए। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जाए तथा बन्द दुकानों के आमने खड़ी गाड़ियों को भी हटवाने का निर्देश दिया।