मक्खू के गाँव किल्ली बोदला में ठीकरी पहरे दौरान चली गोली एक की मौत…
गाँव के एक परिवार के सात सदस्यों को कुआरनटाईन करन के चलते लगाया गया था ठीकरी पैहरा
बाहर से आए नौजवानों ने चलाईं थी गोलियाँ
करोना महामारी के चलते जहाँ पूरे भारत में लॉक डाउन चल रहा है और पंजाब में तीन मई तक कर्फ़्यू भी लगा हुआ है जिस कारण कई गाँवों में नौजवान ठीकरी पहरे देकर गाँव की सुरक्षा बनाने में लगे हुए हैं ऐसा ही कुछ हो रहा था ज़िला फ़िरोज़पुर दे कस्बा मक्खू के नजदीकी गाँव किलि बोदला में जहाँ ठीकरी पहरे दौरान बाहर से आए अनजाने लोगो को रोकने पर हुए विवाद के साथ बीती रात बाहर से आये नौजवानों ने गोलियाँ चला दीं जिस दौरान ठीकरी पहरे पर तैनात नौजवानों में से एक की मौत हो गई और एक ज़ख़्मी हो गया परन्तु दोषी भागने में कामयाब हो गए
मक्खू के पास के गाँव किलि बोदला के एक परिवार के सात सदस्यों को कुआरनटाईन किया हुआ है जिस के चलते प्रसासन के हुक्मों अनुसार गाँव के नौजवानों की तरफ से गाँव में ठीकरी पहरा लगाया जा रहा है ताकि कोई अनजान लोग गाँव में दाख़िल ना हो और गाँव वालों को भी ज़रूरी कामकाज के लिए ही गाँव से बाहर जाने दिया जा रहा है बीती रात कुछ अणपछाते नौजवान इस गाँव में आए तो गाँव के बाहर लगे ठीकरी पहरे पर तैनात नौजवानों की तरफ से उनको रोका गया जिस को लेकर उनकी आपस में बहस हो गई और बाहर से आए नौजवानों ने गोलियाँ चला दीं जो कि पहरे पर तैनात दो नौजवानों को लगीं जिन को पहले सरकारी और फिर मोगा के एक प्राईवेट हस्पताल में लाया गया जहाँ एक नौजवान जज सिंह की मौत हो गई और एक ज़ेरे इलाज है
मृतक जज सिंह के पिता अजैब सिंह ने बताया कि उस का लड़का जज सिंह शादीशुदा था और वह दो बच्चों का बाप था और प्रशासन के हुक्मों अनुसार ठीकरी पहरो पर ड्यूटी के रहा था उस का क्या कसूर था उन्होंने प्रसासन से इंसाफ़ की मांग की है।अजैब सिंह मृतक का पिता
थाना मक्खू के एस एच ओ बचन सिंह ने बताया कि उक्त दोषी ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जायेगा बचन सिंह ( एस एच ओ थाना मक्खू)
समादादता जगरुप सिंह मान की खास रिपोर्ट