प्रयागराज पुलिस ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद व 16 विदेशी जमातियों समेत कुल 30 लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है l विदेशियों की गिरफ्तारी फॉरेनर्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में जबकि, इविवि प्रोफेसर शाहिद जमातियों को चोरी-छिपे शहर में शरण दिलाने और महामारी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में पकड़े गये
प्रयागराज के 3 अलग अलग थानों में दर्ज हुआ मुकदमा पुलिस से जानकारी छुपा कर रहने का है आरोप.
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर समेत 16 विदेशी जमाती और 13 मददगार भेजे गए नैनी सेंट्रल जेल। मजिस्ट्रेट ने सभी 30 को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा,जमातियों में 7इंडोनेशिया और 9थाईलैंड के।प्रोफ़ेसर शाहिद पर था जमातियों को छिपाकर मदद करने का आरोप।