मशेदपुर शहर की जिला संस्था ‘महिला विकास मंच’ और A H A संयुक्त योगदान लॉकडाउन के इस विकट समय में पिछले 21दिनों से ज़ोर शोर से सक्रीय है ! महिला विकास मंच अन्य सहयोगी संस्थाओं और लोगों के साथ मिलके जमशेदपुर की विभिन बस्तियों में फ़ूड पैकेट बनाकर भोजन वितरण कर रही हैं ! साथ ही लोगों में सोशल डिसटेंसिंग के महत्त्व और covid -19 को लेके जगरूकता फैला रही है ! भूख जैसी बड़ी समस्या को ध्यान में रखते हुए टीम अपनी ओर से ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान करने की पूरी कोशिश कर में है! महिला विकास मंच की अध्यक्ष निशात ख़ातून के मार्गदर्शन में टीम ऐसी बस्तियों को चिन्हित कर वहां भोजन वितरण की व्यवस्था कर रही है ! निशात ख़ातून ने ये भी बताया कि लोगों के लिए विकास महिला मंच ने मेनू भी तैयार किया है ताकि लोग एक ही भोजन से ऊब न जाये और उन्हें विभिन्न भोजन मेनू के माध्यम से हर प्रकार के पौष्टिक तत्व भी प्राप्त हो जिससे उनका इम्यून भी बढे और स्वस्थ रहके लोग कोरोना से लड़ सके ! इस कार्य को सफल बनाने में महिला विकास मंच की कोषाध्यक्ष टी प्रीति, विभूति जैना, ज़बरदस्त बिरयानी कॉर्नर के पंकज सिंह, सनोज सिंह, सुशांत पांडा, राजा राव, अन्नू आदि का योगदान मिल रहा है!