कैबनिट मंत्री पंजाब सूंदर शाम अरोड़ा द्वारा दाना मंडी होशियारपुर मंडी की खरीद शुरू करवाई गई यहाँ उनके साथ जिला डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियत मौजूद यहाँ उनोने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की पंजाब सरकार किसी भी किसान को किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं आने देगी किसान की गेहू की फसल का एक एक जाना सरकार खरीद करेगी,,, वही उनोने बताया की 395 ट्रॉलियां सरकार ने खरीद की है कल इसी तरफ 1300 ट्रॉलियों को पास दे दिए गए है जसि से खरीद हो सके ,,, वही अरोड़ा बताया की पंजाब में कोरोना के करने आए आर्थिक संकट को ख़तम करने के हम लोगो 20 अप्रैल से इंडस्ट्री को शुरू करने जा रहे है,,, वही उनोने मुख्य मंत्री की बात का समर्थन करते हुए कहा की जिस में वे केंद्र सरकार से पंजाब के लिए मदद की मांग की है उनोने कहा की सरकार को चाहिए की वो मदद करे जिस से पंजाब आर्थिक मंदी ख़तम किया जा सके उनोने कहा की उनोने केंद्र में केन्द्री मंत्री नितिन गटकारी से भी बात की है किउ की उनके पास उनका विभाग एमएसएमआई विभाग है और उनोने मुझे आश्वाशन दिलाया है की वो पंजाब को आर्थिक पैकेज देंगे जिस से पंजाब मंदी बहार आ सके,,, वही उनोने मुख्य मंत्री द्वारा निजी हस्पतालो में दी जाने वाली मेडिकल सुबिधा को चालू करे यदि कोई सरकार की बात को इम्पलीमेंट नहीं करता तो उसके खिलाफ करवाई करते हुए उसका लाइसेंस तक कैंसल किया जा सका है पर मुख्य मंत्री की बात का समर्थन करते हुए कहा की उनोने पंजाब को अछि सेहत सुबिधा देने के लिए जो वधा पूरा किया था उसके तहत यदि कोई निजी हस्पताल कोरोना पीड़ित व्यक्ति जा बीमार व्यक्ति opd शुरू करने के लिए कहा है यदि वो नहीं देते तो उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
संवाददाता कशिश सिंगल की खास रिपोर्ट