मंडी में गेहू की खरीद को लेकर साबका फौजी ,
एन सी सी केडिट की लगाई डियूटीया
पंजाब में 15 मार्च से गेहू की खरीद शुरू की जा रही लेकिन पंजाब में एक मई तक कर्फ्यू भी जारी है । और मंडी में गेहू की खरीद के लिए जहा सरकार की और से पुख्ता प्रबंध कर लिए गए है वही कारोना वायरस के कारण पंजाब पुलिस की और से भी पुख्ता किए जा रहे है। इसी के चलते आज मोगा पुलिस द्वारा जिला की 230 मंडियों में गेहू की खरीद को देखते हुए साबका फौजियों ,एन सी सी एव ओ जी की भी सहायता के कर उन्हें अलग अलग मंडियों में तैनात किया जा रहा है।
वो लोग मंडियों में किसानो ,लेबर और दुसरे आने जाने वाले लोगो को कारोना के बारे में जागरूक कर उन्हें सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरूक करेंगे।
वही आज मोगा के पुलिस लाइन में इन लोगो को सभी हिदायते दी गई जिनमे मोगा पुलिस ,एन सी सी और साबका फोजियो के अधिकारी शामिल हुए।
मोगा से कशिश सिंगला की रिपोर्ट