पटियाला ओर कोटकपूरा में पुलिस पर हुए हमले को लेकर कहि न कही पुलिस का मनोबल कम ना हो इसको लेकर आज फ़रीदकोट में ज़िले के पुलिस अधिकारियों ओर कर्मचारियो दुआरा शहर में फ्लैग मार्च निकाला.
फ़रीदकोट पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
कोरोना वायरस के चलते पंजाब में कर्फ्यू के दौरान पटियाला ओर कोटकपूरा में पुलिस पर हुए हमले को लेकर कहि न कही पुलिस का मनोबल कम ना हो इसको लेकर आज फ़रीदकोट में ज़िले के पुलिस अधिकारियों ओर कर्मचारियो दुआरा शहर में फ्लैग मार्च निकाला वही कर्फ्यू की अवहेलना करने वालो को सख्त चेतावनी देने के लिए ओर शरारती तत्वों को सुचेत करने के मकसद से ये मॉर्च शहर और गांवो में निकला गया।
फरीदकोट से गगनदीप सिंघ की रिपोर्ट