आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी इसके संकेत दे दिए हैं कि 15अप्रैल के बाद भी आईपीएल का आयोजन नहीं होगा.कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को पहले ही 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. मगर देश के मौजूदा हालात को देखते हुए इसके आयोजन की संभावना न के बराबर ही नजर आ रही है.उन्होंने कहा कि इस समय प्राथमिकता इस महामारी से लड़ना है और लोगों को बचाना है.राजीव शुक्ला ने एएनआई से कहा कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि लॉकडाउन के समय को बढ़ाया जा सकता है और अगर ऐसा होता है तो आईपीएल का आयोजन संभव नहीं लगता है.यह सब सरकार पर निर्भर करेगा कि वह क्या फैसला लेती है.