मोगा यूथ वेल्फ्येर क्लब की और से 60 जरुरत परिवारों को दिया गया राशन
हमारे संवाददाता विपिन ओकरा की खास रिपोर्ट
कारोना वाइरस के चलते पंजाब में आज 12 वे दिन भी कर्फियु जारी रहा जहा एक और सरकारों की और आज जनता को हर सुख सुविधा देने के लिए घर घर जाकर जरुरत का सामान मुहिया करवाया जा रहा वही अगर हम बात करे पंजाब के मोगा की तो मोगा में भी मोगा पुलिस की सहायता से मोगा की समाजिक संस्थाए जरूरत मंद परिवारों को राशन सप्लाई कर रही है इसी कड़ी के तहत आज मोगा यूथ वेल्फ्येर क्लब भीम नगर केम्प की और से 60 जरुरत परिवारों को मोगा के डी एस पी परमजीत सिंह और अन्य पुलिस कर्मचारियों की सहायता से राशन दिया गया और इस समय सब को अपने घरो में रहने और डिस्टेंस बनाये रखने के बारे में बतया गया वही डी एस पी परमजीत सिंह ने कहा की मोगा पुलिस जहा अपने तोर पर भी जरूरत मंद परिवारों की सहायता कर रही है वही मोगा की समाजिक संस्थाए भी इस समय कष्ट की घड़ी में जरूरत मंद परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें जरुरत का हर सामान मुहिया करवा रही है वही क्लब के मेबर ने बतया की हमारी और से पिछले लम्बे समय से करीब पचास परिवारों को हर महीने राशन दिया जा रहा वही इस बार क्र्फियु को देखते हुए राशन समग्री को बडाया गया है और परिवारों की संख्या भी बड़ाई गई है
आज मोगा यूथ वेल्फ्येर क्लब ने अपनी ‘गूंज’ उन लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जो समाज को लेकर चिंतत हैं, समाज की बेहतरी के लिए प्रयासरत हैं, जो समाज में कुछ अच्छा कर रहे, सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं
समाज के बदलने से पहले खुद को बदलना ज़रूरी है, दुनिया को बदलने से पहले खुद को ठीक करना ज़रूरी है